scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमखेलसुब्रतो कप सब जूनियर लड़कों के वर्ग में श्रीलंका स्कूल एफए, मिनर्वा पब्लिक स्कूल जीते

सुब्रतो कप सब जूनियर लड़कों के वर्ग में श्रीलंका स्कूल एफए, मिनर्वा पब्लिक स्कूल जीते

Text Size:

बेंगलुरू, 20 अगस्त (भाषा) श्रीलंका स्कूल फुटबॉल एसोसिएशन और मोहाली के मिनर्वा पब्लिक स्कूल ने मंगलवार को यहां सुब्रतो कप सब जूनियर लड़कों के अंतर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन बड़े अंतर से जीत दर्ज की।

एस्टन हाकेन की हैट्रिक से श्रीलंका स्कूल एफए ने ग्रुप बी मुकाबले में ज्ञानमाता हाई स्कूल को 10-0 से हराया।

विजेता टीम की ओर से उमर, अरीब पकीर और विशान एंजेलो ने भी दो-दो गोल दागे जबकि मुर्शीद ने एक गोल किया।

ग्रुप ई मैच में गत चैंपियन मिनर्वा पब्लिक स्कूल ने नगालैंड के एसएफएस हायर सेकेंड्री स्कूल को 11-0 से शिकस्त दी।

मिनर्वा की तरफ से लुंगडिम ने हैट्रिक बनाई जबकि देमानी ने दो गोल किए। टोनी, योहेनबा, रिमोसेन, आजम और राहुप ने भी एक-एक गोल किया।

अन्य मुकाबलों में पश्चिम बंगाल के इनफोकस इंडिया पब्लिक स्कूल ने हरियाणा के इंदिरा मॉर्डन हाई स्कूल को 7-0 से हराया जबकि मिजोरम के गवर्नमेंट चौंगफिंगा मिडिल स्कूल ने त्रिपुरा के इबेनेजर हाई स्कूल को 6-0 से शिकस्त दी।

गोवा के पर्पेचुअल सुकोर कॉन्वेंट हाई स्कूल ने नयी दिल्ली के द एयर फोर्स स्कूल को 5-0 से हराया।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments