scorecardresearch
Tuesday, 20 January, 2026
होमखेलश्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रन से हराकर सुपर 12 में प्रवेश किया

श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रन से हराकर सुपर 12 में प्रवेश किया

Text Size:

जीलॉन्ग ( आस्ट्रेलिया), 20 अक्टूबर ( भाषा ) कुसल मेंडिस के 79 रन की मदद से एशियाई चैम्पियन श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रन से हराकर टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण में प्रवेश कर लिया ।

पहले मैच में नामीबिया से हारी श्रीलंका टीम के लिये मेंडिस ने 44 गेंद में 79 रन की पारी खेली जिसकी मदद से उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 162 रन बनाये ।

जवाब में ग्रुप ए में नामीबिया और यूएई को हराकर शीर्ष पर काबिज नीदरलैंड की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी । वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि महीष तीक्षणा को दो विकेट मिले ।

नीदरलैंड के लिये सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ डाउड ने 53 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 71 रन बनाये । उन्हें हालांकि दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिल सका ।

श्रीलंकाई टीम तीन मैचों में चार अंक लेकर सुपर 12 चरण में पहुंच गई है जबकि डच टीम को यूएई और नामीबिया के बीच होने वाले मैच के नतीजे का इंतजार करना होगा । नामीबिया के जीतने पर डच टीम को बाहर होना पड़ सकता है ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments