scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमखेलस्क्वाश: जोशना और घोषाल राउंड आफ 16 में

स्क्वाश: जोशना और घोषाल राउंड आफ 16 में

Text Size:

बर्मिंघम, 30 जुलाई (भाषा) भारत के दिग्गज स्क्वाश खिलाड़ियों जोशना चिनप्पा और सौरव घोषाल ने शनिवार को यहां अपने अपने मुकाबलों में आसान जीत के साथ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की क्रमश: महिला और पुरुष एकल स्पर्धा के राउंड आफ 16 में जगह बनाई।

एकल में अपने पहले स्वर्ण पदक जीतने के लिए चुनौती पेश कर रहे जोशना और घोषाल ने राउंड आफ 32 के मुकाबालें में 3-0 के समान अंतर से जीत दर्ज की।

जोशना ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए बारबडोस की मीगन बेस्ट को हराया। इस 18 बार की राष्ट्रीय चैंपियन ने मीगन को 11-8, 11-9, 12-10 से शिकस्त दी।

पहले दो सेट जीतने के बाद जोशना को तीसरे सेट में कड़ी टक्कर मिली लेकिन वह धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहीं।

पैंतीस साल के घोषाल को हालांकि श्रीलंका के शामिल वकील को 11-4, 11-4, 11-6 से हराने के दौरान अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

घोषाल ने शुरू से ही दबदबा बनाया और श्रीलंका के खिलाड़ी के पास उनके खेल का कोई जवाब नहीं था।

इस बीच सुनयना सारा कुरुविला मलेशिया की एफा अजमन के खिलाफ 7-11, 7-11, 7-11 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गईं।

भारत के रमित टंडन को चोट के कारण पुरुष एकल में राउंड आफ 32 मुकाबले से हटना पड़ा। जमैका के उनके प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टोफर बिनी को वाकओवर मिला और उन्होंने अगले दौर में जगह बनाई।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments