scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमखेलस्क्वॉश: दीपिका और सौरव की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी, कांस्य पदक के लिए खेलेगी

स्क्वॉश: दीपिका और सौरव की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी, कांस्य पदक के लिए खेलेगी

Text Size:

बर्मिंघम, छह अगस्त (भाषा) दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को शनिवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की स्क्वॉश स्पर्धा के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के जोएल किंग और पॉल कोल की जोड़ी से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।

  भारतीय जोड़ी को किंग और कोल की जोड़ी से 7-11, 4-11 से हार का सामना करना पड़ा।

दीपिका और सौरव की जोड़ी रविवार को कांस्य पदक के लिए खेलेंगी।

वेलवन सेंथिलकुमार और अभय सिंह की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी का अभियान मलेशिया के एनजी इयान यो और यूएन ची वर्न की जोड़ी से हार कर खत्म हो गया। भारतीय जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में 8-11 8-11 से हार का सामना करना पड़ा।

भाषा आनन्द आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments