scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमखेल13 खेलों में राष्ट्रीय लीग के लिये फंडिंग जुटायेगा खेल मंत्रालय

13 खेलों में राष्ट्रीय लीग के लिये फंडिंग जुटायेगा खेल मंत्रालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मई ( भाषा ) राष्ट्रीय महासंघों और भारत में ‘लीग कल्चर’ बनाने के लिये पैसा देने को तैयार कारपोरेट समूहों के बीच सेतु का काम करते हुए खेल मंत्रालय मुक्केबाजी और कुश्ती समेत 13 खेलों में फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट कराने के लिये सहायता करेगा ।

हॉकी और कबड्डी की मौजूदा लीग में कारपोरेट समूहों को जोड़ने में मदद कर रहा मंत्रालय अब इस साल रग्बी और साइकिलिंग में भी इस तरह की लीग शुरू करने में मदद करेगा ।

इसके अलावा बास्केटबॉल, बैडमिंटन, तीरंदाजी, मुक्केबाजी, कुश्ती , वाइट वॉटर स्पोर्ट्स और पोलो में भी लीग शुरू करने पर विचार चल रहा है ।

खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को यहां मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा ,‘‘ ये फ्रेंचाइजी आधारित टूर्नामेंट होंगे जिन पर मंत्रालय खर्च नहीं करेगा लेकिन पैसा लगाने के इच्छुक कारपोरेट को इनसे जोड़ने में मदद करेगा । कुछ राष्ट्रीय महासंघ कंपनियों को पैसा लगाने में सक्षम नहीं होंगे लिहाजा हम उनके लिये सेतु का काम करेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इसका ढांचा फ्रेंचाइजी आधारित होगा लेकिन तीरंदाजी, निशानेबाजी और योगासन जैसे खेल व्यक्तिगत स्पर्धा के होते हैं तो स्वरूप अलग हो सकता है ।’’

ये लीग महिला और पुरूष दोनों वर्गों में होंगी ।निशानेबाजी लीग नवंबर दिसंबर में और योगासन लीग सितंबर के आखिर में आयोजित की जायेगी ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments