नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को कहा कि वह ओलंपिक में भारत के प्रदर्शन में सुधार सुनिश्चित करने और 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी की दावेदारी को मजबूत करने के लिए अगले दशक में कारपोरेट जगत की मदद से प्रत्येक खेल के लिए उत्कृष्टता केंद्र तैयार करने की योजना बना रहे हैं।
मांडविया ने प्रमाणपत्रों को डिजिटल रूप देकर खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड रखने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार की प्रमुख डिजिलॉकर पहल की शुरुआत के अवसर पर यह घोषणा की।
मांडविया ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य अगले 10 वर्षों में प्रत्येक खेल के लिए एक ओलंपिक केंद्र या उत्कृष्टता केंद्र बनाना है। देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।’’
वर्तमान में भारत में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) द्वारा संचालित 23 राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र हैं। इनमें से केवल तीन केंद्र ही ऐसे हैं जो किसी एक खेल के लिए समर्पित हैं। इन खेलों में मुक्केबाजी (रोहतक), तैराकी (दिल्ली) और निशानेबाजी (दिल्ली) शामिल हैं। इस तरह के अधिकतर केंद्र पटियाला और बेंगलुरु में हैं जिनसे कई खेल जुड़े हैं।
खेल मंत्री ने कहा, ‘‘मैंने जापान, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यहां तक कि यूरोप के मॉडल को समझने की कोशिश की है। मैंने यह सीखने की कोशिश की है कि कैसे हमसे छोटे देश ओलंपिक में हमसे बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक कॉर्पोरेट एक ओलंपिक केंद्र का खर्च उठाएगा तथा सर्वश्रेष्ठ कोचिंग प्रदान करेगा और शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम प्रदर्शन की योजना तैयार करेगा।’’
मंत्री ने कहा कि पूरी योजना को राष्ट्रीय महासंघों के साथ मिलकर क्रियान्वित किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘‘यह एक संयुक्त प्रयास होगा। प्रति महासंघ एक कॉर्पोरेट। वे आपका हाथ थामेंगे। महासंघ और मंत्रालय को समन्वय, परामर्श और मिलकर काम करना होगा।’’
मांडविया ने कहा कि एक व्यापक खेल विकास योजना पर भी काम चल रहा है।
उन्होंने विस्तार से बताए बिना कहा, ‘‘ओलंपिक में पिछड़ने का कोई कारण नहीं है। अतीत में, हम अपनी कमजोरियों को जानते थे लेकिन उन्हें सुधार नहीं पाए।’’
भारत का ओलंपिक में प्रदर्शन अभी तक अपेक्षित नहीं रहा है। उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तोक्यो ओलंपिक में सात पदक रहा है, जिसमें एथलेटिक्स में पहला स्वर्ण पदक भी शामिल है।
भाषा
पंत मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.