scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलखेल मंत्री मांडविया ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया

खेल मंत्री मांडविया ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को यहां ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग’ और राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया।

भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से 3000 से अधिक युवा विषयगत चर्चाओं और रचनात्मक प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य प्रमुख हस्तियों में केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे, महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा, इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ और पत्रकार पालकी शर्मा उपाध्याय शामिल थे।

मांडविया ने इस अवसर पर भारत के भविष्य को आकार देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

उन्होंने प्रतिभागियों से देश की प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह करते हुए कहा, ‘‘यह कार्यक्रम युवाओं ने आयोजित किया है और यह युवाओं के लिए है।’’

महोत्सव का एक प्रमुख आकर्षण 12 जनवरी को कार्यक्रम के समापन दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कुछ चयनित युवाओं के बीच बातचीत होगी।

भाषा पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments