scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमखेलभारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये स्पिनर नासुम अहमद बांग्लादेश टीम में

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिये स्पिनर नासुम अहमद बांग्लादेश टीम में

Text Size:

चटगांव, 18 दिसंबर ( भाषा ) बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये बायें हाथ के स्पिनर नासुम अहमद को चोटिल तेज गेंदबाज इबादत हुसैन की जगह टीम में शामिल किया है ।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 22 दिसंबर से ढाका में शुरू हो रहे टेस्ट के लिये टीम का ऐलान ट्विटर पर किया ।

बांग्लादेश के लिये चार वनडे और 28 टी20 मैच खेल चुके नासुम को शाकिब अल हसन के कवर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है । हसन दूसरे टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे चूंकि उनके कंधे और पसली में चोट है ।

तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम और सलामी बल्लेबाज तामिम इकबाल भी चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना सके ।

बांग्लादेश टीम :

शाकिब अल हसन ( कप्तान ), जाकिर हसन, नजमुल हुसैन, मोमिनुल हक, यासिर अली, मुशफिकुर रहीम, लिटन दास, नुरूल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तसकीन अहमद, खालिद अहमद, महमूदुल हसन, रेजाउर रहमान राजा ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments