scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमखेलस्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल : भगत को तीन स्वर्ण, कदम को स्वर्ण और रजत

स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल : भगत को तीन स्वर्ण, कदम को स्वर्ण और रजत

Text Size:

नयी दिल्ली, सात मार्च ( भाषा ) तोक्यो पैरालम्पिक के चैम्पियन प्रमोद भगत ने स्पेन के विटोरिया में चल रहे स्पेनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टू टूर्नामेंट में तीनों वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ।

विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज सुकांत कदम ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता ।

एकल वर्ग में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी भगत ने कुमार नीतेश को 17 . 21, 21 . 17, 21 . 17 से हराया ।

पुरूष युगल में भगत और मनोज सरकार ने भारत के ही कदम और नीतेश को 21 . 19, 11 . 21, 21 . 11 से हराया ।

मिश्रित युगल में भगत और पलक कोहली ने भारत के रूथिक रघुपति और मानसी जोशी को 14 . 21, 21 . 11, 21 . 14 से हराकर खिताब जीता ।

भगत ने कहा ,‘‘ यह मेरे लिये खास जीत है क्योंकि दो टूर्नामेंटों के बाद मिली है । मेरा फोकस अब ग्रेड वन टूर्नामेंट पर है जो तीन दिन बाद शुरू होगा ।’’

दूसरी ओर कदम ने मार्शेल एडम को 21 . 18, 21 . 18 से हराया । पुरूष युगल में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा ।

भाषा

मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments