भुवनेश्वर, 19 जून (भाषा) ओडिशा एफसी ने रविवार को घोषणा की कि स्पेन के सेंटर बैक कार्लोस डेलगाडो फिर से क्लब से जुड़ेंगे।
डेलगाडो इससे पहले 2019-2020 में ओडिशा एफसी की तरफ से खेले थे जिसमें उन्होंने 16 मैचों में 1389 मिनट मैदान पर बिताये थे।
मलागा सीएफ युवा अकादमी की देन डेलगाडो ने एक दशक से भी अधिक समय पहले क्लब की बी टीम की तरफ से पेशेवर फुटबॉल में पदार्पण किया था।
वह इसके बाद रीयाल वेलाडोलिड, यूडी अल्मेरिया और नीदरलैंड के क्लब स्पार्टा रॉटरडैम से भी खेले।
डेलगाडो ओडिशा एफसी से जुड़ने से पहले स्पेन की तीसरी डिवीजन में कैस्टेलन के लिये खेल रहे थे।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.