scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमखेलदक्षिण एशिया युवा टेबल टेनिस: भारत की अंडर-19 लड़कियों ने बांग्लादेश को हराया

दक्षिण एशिया युवा टेबल टेनिस: भारत की अंडर-19 लड़कियों ने बांग्लादेश को हराया

Text Size:

ईटानगर, 14 मई (भाषा) भारतीय लड़कियों ने रविवार को यहां दक्षिण एशियाई युवा टेबल टेनिस टूर्नामेंट के अंडर-19 वर्ग में बांग्लादेश को 3-0 से हराकर जीत के साथ शुरुआत की।

यशस्विनी घोरपड़े ने बांग्लादेश की ओइशा रोहमान को हराकर भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। सुहाना सैनी ने इसके बाद साई खोई मार्मा को हराया जबकि तनीषा कोटेचा ने रेसमी तनचांग्या को शिकस्त देकर भारत की एकतरफा जीत सुनिश्चित की। भारत की खिलाड़ियों ने तीनों मुकाबले सीधे गेम में जीते।

भारत की अंडर-15 लड़कियों ने भी बांग्लादेश को 3-0 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments