scorecardresearch
Saturday, 22 June, 2024
होमखेलदक्षिण अफ्रीका श्रृंखला टी20 विश्व कप से पहले निरंतरता और ‘गेम टाइम’ सुनिश्चित करेगी: मजूमदार

दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला टी20 विश्व कप से पहले निरंतरता और ‘गेम टाइम’ सुनिश्चित करेगी: मजूमदार

Text Size:

बेंगलुरु, 14 जून (भाषा) भारतीय महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अमोल मजूमदार ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार से यहां शुरू हो रही सभी प्रारूपों की श्रृंखला उनकी खिलाड़ियों के लिए अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले उचित ‘गेम टाइम’ और निरंतरता सुनिश्चित करेगी।

महिलाओं का टी20 विश्व कप बांग्लादेश में खेला जायेगा और मजूमदार इस टूर्नामेंट से पहले सही लय हासिल करना चाहते हैं।

मजूमदार ने शुक्रवार को यहां मीडिया से कहा, ‘‘हां, विश्व कप से पहले निरंतरता काफी महत्वपूर्ण है। इस श्रृंखला में हम पहले वनडे, इसके बाद टेस्ट और फिर टी20 खेल रहे हैं। इसके बाद हम एशिया कप में खेलेंगे जो टी20 टूर्नामेंट है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘एशिया कप (19 से 28 जुलाई तक श्रीलंका में) तक हमें टी20 विश्व कप के लिए तैयार हो जाना चाहिए। फिर हमारे पास सात हफ्तों का समय होगा जिसके बाद हम बांग्लादेश जायेंगे। यह अच्छी सोची समझी श्रृंखला है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं। ’’

मजूमदार ने कहा, ‘‘हमारी पिछले आठ हफ्तों में अच्छी तैयारी रही। हम बांग्लादेश गये और श्रृंखला 5-0 से जीते। हमने उसी मैदान पर अभ्यास किया जहां हम विश्व कप में खेलेंगे। इसलिये हमारी तैयारी अच्छी रही। ’’

उन्होंने कहा कि टीम का लक्ष्य दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला जीतना होगा। मजूमदार ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका हमेशा प्रतिस्पर्धी टीम रही है। यह काफी अच्छी और चुनौतीपूर्ण श्रृंखला रहेगी। हम इसके लिए तैयार हैं। ’’

भाषा

नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments