कराची, 21 फरवरी (भाषा) दक्षिण अफ्रीका ने सलामी बल्लेबाज रेयान रिकलटन (103 रन) के पहले वनडे शतक और तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की मदद से शुक्रवार को यहां चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ छह विकेट पर 315 रन का स्कोर खड़ा किया।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद रिकलटन ने आक्रमक बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 106 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा।
रिकलटन ने कप्तान तेम्बा बावुमा (58 रन) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 129 रन की शतकीय साझेदारी निभाई।
बावुमा (76 गेंद, पांच चौके) के अलावा टीम के लिए रासी वान डर डुसेन (52 रन, तीन चौके, दो छक्के) और ऐडन मारक्रम (नाबाद 52 रन, छह चौके, एक छक्का) ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
मैदान में अफगानिस्तान के समर्थकों की भरमार थी। अफगानिस्तान के गेंदबाजों का प्रदर्शन उनकी ख्याति के अनुरूप नहीं रहा जिसमें राशिद खान को कोई विकेट नहीं मिला जिन्होंने 10 ओवर में 59 रन दिए।
टीम के लिए अनुभवी स्पिनर मोहम्मद नबी ने 51 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए जबकि फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद को एक एक विकेट मिला।
बाएं हाथ के बल्लेबाज रिकलटन ने स्पिनर राशिद और नबी तथा चाइनामैन नूर अहमद के खिलाफ अच्छा फुटवर्क दिखाते हुए उन्हें दबाव नहीं बनाने दिया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने मजबूत बैकफुट का भी अच्छा नजारा पेश करते हुए कट और पुल शॉट लगाए।
पर 36वें ओवर में दुर्भाग्यशाली रहे और रन आउट हो गए। उन्होंने राशिद की गेंद को पीछे फ्लिक किया और विकेटकीपर रहमानउल्लाह गुरबाज ने गेंद लेकर गिल्लियां गिरा दीं। इस बल्लेबाज ने तेजी से डाइव किया लेकिन जब गिल्लियां गिरीं, उनका बल्ला हवा में था।
रिकलटन और बावुमा की साझेदारी टूट गई, लेकिन वान डर डुसेन के रूप में उन्हें एक और अच्छा साझीदार मिला। वान डर डुसेन ने सुनिश्चित किया कि दक्षिण अफ्रीका को हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स की कमी नहीं खले। क्लासेन चोट के कारण इस मैच से बाहर हैं।
मारक्रम ने फिर तेजी से 36 गेंद में छह चौके और एक छक्के से नाबाद 52 रन जड़ दिए।
48वें ओवर में मारक्रम ने बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी पर लगातार तीन चौके जड़कर दक्षिण अफ्रीका को 300 रन के पार कराया।
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.