हैदराबाद: दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर ऐडन मार्कराम को 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र के लिए गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान नियुक्त किया गया.
सनराइजर्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर घोषणा की, ‘‘इंतजार खत्म हुआ. हमारे नए कप्तान ऐडन मार्कराम से मिलिए.’’
THE. WAIT. IS. OVER. ⏳#OrangeArmy, say hello to our new captain Aiden Markram 🧡#AidenMarkram #SRHCaptain #IPL2023 | @AidzMarkram pic.twitter.com/3kQelkd8CP
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) February 23, 2023
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने पिछले सत्र में सनराइजर्स की अगुआई की थी जहां टीम छह जीत और आठ हार से 10 टीम के बीच आठवें स्थान पर रही थी.
इस साल की नीलामी से पहले सनराइजर्स ने विलियमसन को रिलीज कर दिया था जहां गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ा.
आगामी सत्र में सनराइजर्स की टीम अपना पहला मैच दो अप्रैल को हैदराबाद में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी.
हाल में जोहानिसबर्ग में पहले एसए20 टूर्नामेंट का खिताब जीतने के दौरान सनराइजर्स की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप की अगुआई करने के बाद मार्कराम को सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा था.
एसए20 लीग में मार्कराम शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने अपनी टीम की खिताबी जीत में 366 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी चटकाए जिसके लिए उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.
आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद में चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले के साथ होगी.
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
यह भी पढ़ें: घासफूस और मिट्टी का घर – कैसे BJP सांसद लुटियंस दिल्ली में ला रहे हैं ग्रामीण इलाकों का स्पर्श