नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) विश्व रिकॉर्डधारी ऊंची कूद के खिलाड़ी जेवियर सोतोमायोर ने शनिवार को कहा कि खिलाड़ियों की सफलता सिर्फ सुविधाओं से नहीं बल्कि अनुशासन और मानसिकता से तय होती है और उन्होंने भारतीय युवाओं से इसी को प्राथमिकता पर रखने को कहा ।
क्यूबा के इस महान खिलाड़ी ने कहा कि भारत इस समय विश्व स्तरीय एथलीट देने की स्थिति में है लेकिन इच्छाशक्ति भीतर से आनी चाहिये ।
ऊंची कूद में 2.45 मीटर का विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले ओलंपिक 1992 चैम्पियन सोतोमायोर ने कहा कि रिकॉर्ड तोड़ने का कोई तय फार्मूला नहीं है ।
उन्होंने एकामरा स्पोटर्स लिटरेचर फेस्टिवल से इतर यहां कहा ,‘‘ मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है कि रिकॉर्ड कैसे तोड़े जाते हैं । लेकिन अगर रिकॉर्ड तोड़ने हैं तो यही समय है । ’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अब तकनीक है, सुविधायें है । सिर्फ अनुशासन की जरूरत है । एक बार अनुशासन आने पर नतीजे मिल ही जायेंगे ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ सबसे अहम है मानसिकता जिसके बाद सुविधायें आती है । बुनियादी ढांचा और अभ्यास उसके बाद आते हैं । खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह कैसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है । खिलाड़ी एक दिन में नहीं बनते हैं । बरसों लग जाते हैं ।’’
सोतोमायोर ने कहा ,‘‘ मैं उन्हें बस सलाह दे सकता है । इसके बाद सफर उनका अपना है । हौसलाअफजाई से मदद मिलती है ।’’
भाषा मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
