तिरुवनंतपुरम, 26 अक्टूबर (भाषा) आठवें वरीय सोहम मुखर्जी ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए गुरुवार को यहां रूपम सरदार को 3-1 से हराकर दूसरी यूटीटी राष्ट्रीय रैंकिंग चैंपियनशिप में अंडर-15 लड़कों का खिताब जीता।
रियाना भूटा ने अंडर-15 लड़कियों के फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त अविशा करमाकर को 3-2 से हराकर खिताब जीता।
रियाना ने पहला गेम गंवा दिया था लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की। बाएं हाथ से खेलने वाली इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिद्वंद्वी की कमजोरी को अच्छी तरह से भुनाया।
अविशा ने भी चौथा गेम जीतकर मैच को 2-2 से बराबरी पर ला दिया लेकिन पांचवें और निर्णायक गेम में रियाना के आक्रामक खेल के सामने उनकी एक नहीं चली।
भाषा पंत सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.