scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमखेलस्लोवेनिया ने भारत को हराकर बिली जीन किंग कप क्वालीफायर में प्रवेश किया

स्लोवेनिया ने भारत को हराकर बिली जीन किंग कप क्वालीफायर में प्रवेश किया

Text Size:

… जी उन्नीकृष्णन…

बेंगलुरू, 15 नवंबर (भाषा) भारत की श्रीवल्ली भामिदीपती और सहजा यामलापल्ली ने बिली जीन किंग कप क्वालीफायर में शनिवार को यहां ग्रुप जी में स्लोवेनिया के अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। स्लोवेनिया ने 2-0 की बढ़त के साथ अपनी जीत सुनिश्चित कर ली। श्रीवल्ली को दो घंटे 19 मिनट तक चले मुकाबले में तमारा जिदानसेक के खिलाफ 3-6, 6-4, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा जबकि काजा जुआन के खिलाफ सहजा ने कुछ मौकों को भुनाने में विफल रही जिससे उन्हें 4-6, 2-6 से शिकस्त मिली। श्रीवल्ली शुरुआती मुकाबले में थोड़ी दबाव में दिखी और जिदानसेक इसका फायदा उठते हुए पहले सेट में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय खिलाड़ी ने पांचवें गेम में सर्विस को भुनाने के बाद छठे गेम को ब्रेक कर आत्मविश्वास हासिल कर अच्छी वापसी की और स्कोर को 5-3 कर दिया। जिदानसेक ने नौवें गेम ने भारतीय खिलाड़ी की सर्विस की सर्विस को ब्रेक कर पहला सेट अपने नाम कर लिया। तेईस साल की श्रीवल्ली ने दूसरे सेट में अपना दमखम दिखा स्लोवेनिया की खिलाड़ी को चौकाते हुए शुरुआती पांच गेम के बाद 4-1 की बढ़त हासिल कर ली। जिदानसेक हालांकि इस स्कोर को 5-4 करने में सफल रही लेकिन श्रीवल्ली ने दमदार सर्विस और कुछ कमाल के फोरहैंड की मदद से इस गेम को भुनाकर मुकाबले को तीसरे सेट में पहुंचा दिया। जिदानसेक ने तीसरे सेट अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए श्रीवल्ली को ज्यादा मौके नहीं दिये। श्रीवल्ली ने मैच के बाद कहा, ‘‘ यह शानदार मुकाबला था लेकिन जाहिर है कि मैं टीम को जीत नहीं दिला पाने के कारण निराश हूं।’’ विश्व रैंकिंग में 309 वें स्थान पर काबिज सहजा रैंकिंग में 98 वें स्थान पर काबिज जुआन को शुरुआती सेट में कुछ टक्कर दी लेकिन दूसरा सेट एकतरफा रहा।  भारत की प्रार्थना थोम्बरे और अंकिता रैना औपचारिकता वाले युगल मुकाबले में दलिला जाकुपोविक और निकिया रेडिसिक की जोड़ी से भिडेंगी। भारत बिली जीन किंग कप के इस सत्र में अपने अभियान का समापन रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा। भारत इसके बाद अगले साल एशिया ओशिनिया वर्ग में वापसी करेगा। भाषा आनन्द मोनामोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments