scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमखेलछह पैरा खिलाड़ी टॉप्स के कोर ग्रुप में शामिल

छह पैरा खिलाड़ी टॉप्स के कोर ग्रुप में शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) इस साल होने वाली कई बड़ी प्रतियोगिताओं और 2024 के पेरिस ओलंपिक को ध्यान में रखते हुए बुधवार को छह पैरा खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय की लक्ष्य ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के ‘कोर ग्रुप’ में शामिल किया गया।

जिन खिलाड़ियों को कोर ग्रुप में जगह मिली है उनमें एकता भयन, नीरज यादव, निमिषा सी सुरेश और राधा वेंकटेश (पैरा एथलेटिक्स), प्राची यादव (पैरा डोंगीचालन) और परमजीत कुमार (पैरा पावरलिफ्टिंग) शामिल हैं।

यह फैसला खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की बैठक में लिया गया। इस बैठक में पूर्व फुटबॉलर बाईचुंग भूटिया, लंबी कूद की एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज और बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुर्गंडे सहित विभिन्न महासंघों के प्रतिनिधियों और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने हिस्सा लिया।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के महानिदेशक संदीप प्रधान ने बैठक की अध्यक्षता की।

मंत्रालय ने विज्ञप्ति में कहा कि एमओसी ने ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के मार्च और अप्रैल में जर्मन ओपन, ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप, स्विस ओपन और कोरियाई ओपन के दौरान अपने फिटनेस ट्रेनर श्रीकांत की यात्रा और ठहरने का खर्च वहन करने के आग्रह को भी स्वीकार कर लिया है।

इसी तरह से ओलंपिक कांस्य पदक विजेता शटलर साइना नेहवाल ने जर्मन ओपन, ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप और स्विस ओपन के दौरान अपनी फिजियोथेरेपिस्ट आयशा के लिये यात्रा और ठहरने के लिये वित्तीय सहायता देने का आग्रह किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया।

विज्ञप्ति के अनुसार बैडमिंटन खिलाड़ियों अश्मिता चालिहा, अदिति भट, और युगल खिलाड़ियों एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला, विष्णुवर्धन गौड़ और कृष्ण प्रसाद, पुलेला गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली तथा शिखा गौतम और अश्विनी भट्ट के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये 43.50 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी।

टेबल टेनिस खिलाड़ियों मनिका बत्रा, अर्चना कामत, पायस जैन, यशस्विनी घोरफड़े, सुहाना सैनी और दीया चितले के 8.5 लाख रुपये से अधिक के प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गयी।

भाषा पंत नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments