scorecardresearch
Tuesday, 28 October, 2025
होमखेलछह भारतीय मुक्केबाज युवा एशियाई खेलों के फाइनल में

छह भारतीय मुक्केबाज युवा एशियाई खेलों के फाइनल में

Text Size:

मनामा (बहरीन), 28 अक्टूबर (भाषा) भारतीय मुक्केबाजों ने मंगलवार को यहां युवा एशियाई खेलों (एवाईजी) में शानदार प्रदर्शन किया जब छह मुक्केबाजों ने फाइनल में प्रवेश कर देश के लिए पदक पक्के किए। कई बैडमिंटन खिलाड़ी भी आगे बढ़ने में सफल रहे।

भारत की 15 वर्षीय खुशी चंद ने मंगोलिया की अल्तानज़ुल अल्तांगदास को 5-0 से हराकर लड़कियों के 46 किग्रा वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह पक्की कर ली। अब वह बृहस्पतिवार को खिताबी मुकाबले में चीन की चेन फांग-यू से भिड़ेंगी।

लड़कियों के 54 किग्रा वर्ग में चंद्रिका पुजारी ने कजाखस्तान की रमीना मखानोवा को 5-0 के सर्वसम्मत फैसले से हराया और अब उनका सामना फाइनल में उज्बेकिस्तान की 15 वर्षीय कुमरिनिसो मुहम्मदोवा से होगा।

हरनूर कौर का 66 किग्रा का मुकाबला भी एकतरफा रहा। उन्होंने चीनी ताइपे की लू वेन-जिंग को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई जहां उनकी भिड़ंत कजाखस्तान की अयाउलीम ओस्पानोवा से होगी। अंशिका ने 80 से अधिक किग्रा वर्ग में चीन की गुओ जियाकिंग को हराया। फाइनल में उनका सामना कजाखस्तान की एलनुरा कोंग्यात से होगा।

लड़कियों के 50 किग्रा सेमीफाइनल में अहाना शर्मा को उज्बेकिस्तान की नाजोकत मार्डोनोवा से कड़ी टक्कर मिली लेकिन भारतीय खिलाड़ी 3-2 के खंडित फैसले से जीत दर्ज करने में सफल रही। फाइनल में उनका सामना उत्तर कोरिया की मा जोंग हयांग से होगा।

लड़कों के वर्ग में लैंचेनबा सिंह ने 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में उत्तर कोरिया के एन फ्योंग गुक को 5-0 से हराकर। वह फाइनल में कजाखस्तान के झुमगली नूरमाखान से भिड़ेंगे।

लड़कियों की कुश्ती में 61 किग्रा वर्ग में यशिता ने किर्गिस्तान की अकाइलाई चिन्यबायेवा को 6-0 से हराकर फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया। वह फाइनल में कजाखस्तान की जैदर मुखात से भिड़ेंगी।

बैडमिंटन में सूर्याक्ष रावत ने चीनी ताइपे के हुआंग ज्यून-काई को 21-14, 21-19 से हराकर दूसरे दौर की बाधा पार करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि जैसन ब्योर्न और एंजेल पुनेरा की मिश्रित युगल जोड़ी ने रामोस रोआक्विन और शाची काल्डेरोन की फिलीपींस की जोड़ी को 21-10, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

लड़कियों के एकल वर्ग में वेन्नाला कलागोटला ने फिलीपींस की ईव बेजसा को 21-10, 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि लड़कों के एकल वर्ग में टंकारा तलासिला ने फिलीपींस की प्रतिद्वंद्वी को आसान जीत के साथ अंतिम आठ में जगह बनाई।

टेबल टेनिस में दिव्यांशी भौमिक ने थाईलैंड की 14 वर्षीय पनीता विजित्थम को 11-7, 11-6, 11-4 से हराकर लड़कियों के अंतिम 16 में प्रवेश किया जबकि सिंड्रेला दास और सार्थक आर्य की मिश्रित युगल टीम ने कोरिया के सेउंगसू ली और हियो येरिम को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की।

तैराकी में भारत की स्टार धिनिधि देसिंघु लड़कियों की 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 57.72 सेकेंड के समय से पांचवें स्थान पर रहीं।

भारत ने तीन स्वर्ण, 10 रजत और 12 कांस्य सहित कुल 25 पदक जीते हैं और वर्तमान में पदक तालिका में 11वें स्थान पर है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments