चेन्नई, 22 दिसंबर (भाषा) ध्रुव सितवाला ने शुक्रवार को यहां फाइनल में पैट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड के अपने साथी सौरव कोठारी को 5-3 से हराकर उलटफेर करते हुए पहला सीनियर राष्ट्रीय बिलियर्ड्स खिताब जीता।
सितवाला अंतिम चार चरण में विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी को समान अंतर से हराकर उलटफेर करते हुए फाइनल में पहुंचे थे।
पिछले साल के उप विजेता सितवाला ने अपने से अनुभवी कोठारी को 37-150, 152-25, 23-152, 151-5, 65-150, 151-135, 150-132 और 151-66 के फ्रेम से हराकर यादगार सफर तय किया जिसमें उन्होंने प्री क्वार्टरफाइनल में गत चैम्पियन ब्रिजेश दमानी को भी पराजित किया था।
सितवाला ने कहा, ‘‘यह वास्तव में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मेरा छठा फाइनल है और इस बार मैं काफी संयमित होकर खेला था जिससे मैं अपना पहला खिताब जीतने में सफल रहा। ’’
कोठारी पिछले महीने दोहा में विश्व बिलियर्ड्स फाइनल में आडवाणी के उप विजेता रहे थे और उन्होंने 90वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप में पहला सीनियर राष्ट्रीय स्नूकर खिताब जीता था।
कोठारी ने कहा, ‘‘अगर दो खिताब जीत जाता तो शानदार रहता लेकिन ऐसा नहीं हो सका। लेकिन ध्रुव के लिए खुश हूं। ’’
भाषा नमिता पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
