हैदराबाद, छह अप्रैल (भाषा) गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (17 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) के अर्धशतक और वाशिंगटन सुंदर (49 रन) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 56 गेंद में 90 रन की साझेदारी से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
सिराज के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और बायें हाथ के स्पिनर साई किशोर के दो दो विकेट झटकने से सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में आठ विकेट पर 152 रन ही बना सकी।
गुजरात टाइटन्स ने गिल और शेरफाने रदरफोर्ड (नाबाद 35 रन, 16 गेंद, छह चौके, एक छक्का) के बीच चौथे विकेट के लिए 21 गेंद में 47 रन की अटूट साझेदारी से 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर जीत हासिल की। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात टाइटन्स की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही जिसने तीसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (05) और अगले ओवर में जोस बटलर (शून्य) के विकेट गंवा दिए।
पर कप्तान गिल और आल राउंडर वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। सुंदर अपने अर्धशतक से एक रन से चूक गए।
गिल ने 43 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके लगाए। सुंदर ने 29 गेंद में पांच चौके और दो छक्के से 49 रन बनाए। यह सुदंर का आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर भी रहा।
गिल ने 13वें ओवर में जीशान अंसारी पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। सुंदर अर्धशतक से महज एक रन पहले मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए।
शेरफाने रदरफोर्ड ने क्रीज पर उतरते ही अभिषेक शर्मा पर चार चौके से इस ओवर में 18 रन जुटाए। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने अभिषेक को गेंदबाजी के लिए उतारा था जिन्होंने अपने एक ओवर में 18 रन लुटा दिए।
फिर टीम को जीत के लिए 30 गेंद में महज 23 रन की चाहिए थे जिसे उसने आसानी से बना लिया।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद खराब शुरूआत की। सिराज ने सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को सस्ते में आउट करने के बाद धीमे विकेट पर दो और विकेट अपने नाम किए।
अंतिम ओवर से पहले सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर आठ विकेट पर 135 रन था। लेकिन ईशांत शर्मा ने अपने चार ओवर में 53 रन लुटाए जिससे हैदराबाद की टीम 150 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नीतिश कुमार रेड्डी 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उसके लिए हेनरिच क्लासेन ने 27 और कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया।
हेड (08) ने सिराज की गेंद बाउंड्री पर पहुंचाकर अच्छी शुरूआत की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस खतरनाक खिलाड़ी को इसी गेंदबाज ने आउट कर दिया। मिड विकेट पर साई सुदर्शन ने शानदार डाइविंग कैच लपका।
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जोश में भरे सिराज ने फिर अभिषेक को पवेलियन भेजा जो सही टाइमिंग नहीं कर पाए और मिड ऑन पर कैच आउट हो गए। इस तरह टीम के सलामी बल्लेबाजों का संघर्ष जारी रहा और पावरप्ले के अंत में टीम का स्कोर दो विकेट पर 45 रन था।
मेहमान टीम दबदबा बनाए थी, लेकिन ग्लेन फिलिप्स के चोटिल होने के कारण उनकी चिंता बढ़ गई। फिजियो के उपचार के बाद फिलिप्स लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए।
ईशान किशन (17) प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश में इशांत को कैच दे बैठे। नीतिश कुमार रेड्डी (34 गेंद) और क्लासेन (19 गेंद) की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करके पारी को संभालने की कोशिश की।
इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के क्लासेन ने राशिद खान पर कुछ चौके और एक छक्का लगाया।
लेकिन जब सनराइजर्स हैदराबाद सम्मानजनक स्कोर की उम्मीद कर रहा था, तभी बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने क्लासेन का बड़ा विकेट चटकाया।
16वें ओवर की शुरुआत में साई किशोर की गेंद को मैदान के बाहर मारने की कोशिश में रेड्डी भी आउट हो गए जिससे स्कोर पांच विकेट पर 105 रन हो गया।
भाषा
नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.