scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमखेलसिंगापुर ने भारतीय फुटबॉल टीम को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका

सिंगापुर ने भारतीय फुटबॉल टीम को 1 . 1 से ड्रॉ पर रोका

Text Size:

हो ची मिन्ह सिटी, 24 सितंबर ( भाषा ) शानदार प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी और निचली रैंकिंग वाली सिंगापुर टीम ने उसे फीफा अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना फुटबॉल मैच में 1 . 1 से ड्रॉ पर रोक दिया ।

सिंगापुर के लिये इखसान फांडी ने 37वें मिनट में गोल किया लेकिन छह मिनट बाद ही भारत के आशिक कुरूनियन ने कप्तान सुनील छेत्री की मदद से बराबरी का गोल दाग दिया ।

जैकसन सिंह ने सिंगापुर के हाफ में प्रवेश किया और गेंद छेत्री को सौंपी जिन्होंने इसे आगे कुरूनियन को थमाया । कुरूनियन ने बायें पैर से किक लगाकर सिंगापुर के गोलकीपर और कप्तान हसन सनी को छकाते हुए गोल दागा ।

भारत विश्व रैंकिंग में 104वें और सिंगापुर 159वें स्थान पर है । सिंगापुर पहले मैच में वियतनाम से 0 . 4 से हार गया था । भारत को अब वियतनाम से मंगलवार को खेलना है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments