लखनऊ, 21 जनवरी (भाषा) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने शुक्रवार को यहां थाईलैंड की सुपानिडा केटथिंग के खिलाफ कड़े मुकाबले में एक गेम पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय ने महिला एकल के एक घंटे पांच मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड की छठी वरीय प्रतिद्वंद्वी को 11-21 21-12 21-17 से पराजित किया।
सिंधू का सामना अब सेमीफाइनल में रूस की एवजेनिया कोसेतस्काया से होगा।
दूसरा सेमीफाइनल भारतीय खिलाड़ियों के बीच होगा जिसमें मालविका बंसोद और अनुपमा उपाध्याय अपने क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद एक दूसरे के सामने होंगी।
मालविका ने हमवतन आकर्षि कश्यप को 21-11 21-11 से जबकि अनुपमा ने एक अन्य भारतीय सामिया इमाद फारूकी को 24-22 23-21 से शिकस्त दी।
पुरूष एकल में हालांकि एच एस प्रणय क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्कल से सीधे गेम में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये।
पांचवें वरीय भारतीय प्रणय को फ्रांस के प्रतिद्वंद्वी से 59 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में 19-21 16-21 से पराजय झेलनी पड़ी।
मिथुन मंजूनाथ हालांकि रूस के सरगे सिरांत को क्वार्टरफाइनल में 11-21 21-12 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गये।
मंजूनाथ का सामना सेमीफाइनल में मर्कल से होगा।
पुरूष युगल में कृष्णा प्रसाद गारागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल मैच में ईशान भटनागर और साई प्रतीक की जोड़ी को 21-17 21-18 से पराजित किया।
अब उनका सामना प्रेम सिंह चौहान और राजेश वर्मा की एक अन्य भारतीय जोड़ी से होगा।
पुरूष युगल के एक अन्य क्वार्टरफाइनल में एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फैबियन डेलरू और विलियम विलेजर की फ्रांसिसी जोड़ी को 21-16 19-21 21-19 से मात दी। अब उनका सामना सेमीफाइनल में मलेशिया के मान वेई चोंग और काई वुन टीम की जोड़ी से होगा।
महिलाओं के युगल क्वार्टर फाइनल में भारत की रम्या वेंकटेश चिकमेनाहाली और अपेक्षा नायक ने अन्ना चिंग यिक चियोंग और टियोह मेई जिंग की आठवीं वरीय मलेशियाई जोड़ी को वॉकओवर दे दिया जिसका सामना सेमीफाइनल में हरिथा एम हरिनारायणन और आश्ना रॉय की एक अन्य भारतीय जोड़ी से होगा।
तृषा जॉली और गायत्री पुलेला गोपीचंद की सातवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने रूस की अनास्तासिया अकचुरिना और ओल्गा मोरोजोवा की जोड़ी को एक अन्य महिला युगल क्वार्टरफाइनल में 24-22 21-10 से पराजित किया। अब भारतीय जोड़ी की भिड़ंत सेमीफाइनल में मलेशिया की लोऊ यीन युआन और वालेरी सियो से होगी।
मिश्रित युगल स्पर्धा में एम आर अर्जुन और तृषा जॉली ने 42 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस के विलियम विलेगर और एने ट्रान की आठवी वरीय जोड़ी को 24-22 21-17 से पराजित किया।
अर्जुन और जॉली की जोड़ी का सामना सेमीफाइनल में इशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो की हमवतन और सातवीं वरीय जोड़ी से होगा जिन्होंने क्वार्टरफाइनल में असित सूर्या और प्रांजल प्रभु चिमुल्कर की भारतीय जोड़ी को 21-13 21-19 से शिकस्त दी।
दूसरा मिश्रित युगल सेमीफाइनल भी भारतीय जोड़ी के बीच होगा। इसमें अक्षन शेट्टी और सिमरन सिंह की जोड़ी टी हेमा नागेंद्र बाबू और श्रीवेद्या गुरूजादा की जोड़ी से भिड़ेगी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.