scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमखेलसिंधू मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में, अष्मिता हारी

सिंधू मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में, अष्मिता हारी

Text Size:

कुआलालंपुर, 24 मई ( भाषा ) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू ने मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त हान युइ को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

दुनिया की 15वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने छठी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को 55 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में 21 . 13, 14 . 21, 21 . 12 से हराया ।

पूर्व विश्व चैम्पियन सिंधू का सामना अब इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वरदानी या थाईलैंड की बुसानन ओंगामरूंगफान से होगा ।

अन्य मुकाबलों में अष्मिता चालिहा को क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त झांग यि मैन ने 21 . 10, 21 . 15 से हराया ।

आखिरी बार दो साल पहले सिंगापुर ओपन जीतने वाली सिंधू ने आक्रामक शुरूआत की और पहला गेम आसानी से जीत लिया । दूसरे गेम में चीनी खिलाड़ी ने वापसी की लेकिन तीसरे गेम में सिंधू ने उसे कोई मौका नहीं दिया ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments