scorecardresearch
Monday, 8 July, 2024
होमखेलकोरिया ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे सिंधू और सेन

कोरिया ओपन में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे सिंधू और सेन

Text Size:

सुनचियोन (कोरिया), चार अप्रैल (भाषा) भारतीय बैडमिंटन की नयी सनसनी लक्ष्य सेन और ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पी वी सिंधू मंगलवार से यहां शुरू होने वाले कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे।

जर्मन ओपन और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले सेन बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और पहले दौर में चीन के विश्व में 25वें नंबर के खिलाड़ी लु गुआंग जू से भिड़ेंगे।

सेन के लिये खिताब जीतना हालांकि आसान नहीं होगा क्योंकि पुरुष एकल ड्रा में कुछ दमदार खिलाड़ी जैसे इंडोनेशिया के एंथनी गिंटिंग (शीर्ष वरीयता प्राप्त) और जोनाथन क्रिस्टी (तीसरी वरीयता प्राप्त), विश्व चैंपियन और चौथी वरीयता प्राप्त लोह कीन यू, मलेशिया के दूसरी वरीयता प्राप्त ली जी जिया और थाईलैंड के कुनलावुत विटिडसर्न (आठवीं वरीयता प्राप्त) भाग ले रहे हैं।

इस सत्र में सैयद मोदी इंटरनेशनल और स्विस ओपन के रूप में दो खिताब जीतने वाली सिंधू अमेरिका की लॉरेन लैम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उनका अगला मुकाबला अया ओहोरी से हो सकता है जबकि दो जीत के बाद उनका सामना थाईलैंड की सुपनिदा कटेथोंग या बुसानन ओंगबामरुंगफान से हो सकता है।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल पिछले डेढ़ साल से खास प्रदर्शन नहीं कर पायी हैं। वह यहां पहले दौर में जापान की असुका ताकाहाशी का सामना करेगी।

स्विस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले एच एस प्रणय पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत मलेशिया के चीम जून वेई के खिलाफ करेंगे जबकि विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और पांचवीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत पहले दौर में मलेशिया के लियु डैरेन से भिड़ेंगे। एक अन्य खिलाड़ी किरण जार्ज का सामना कोरिया के ली डोंग क्यून से होगा।

महिला एकल में सैयद मोदी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली मालविका बंसोद का सामना हॉन यू से होगा, जबकि श्रीकृष्णा प्रिया कुदारावल्ली को पहले दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त कोरियाई एन सेयांग की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।

युगल में भारत की निगाह सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी वरीयता प्राप्त पुरुष जोड़ी पर टिकी रहेगी।

एमआर अर्जुन और ध्रुव कपिला पुरुष युगल में, बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा मिश्रित युगल में तथा एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी महिला युगल में चुनौती पेश करेंगे।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments