scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमखेलसिमरन टी12 100 मीटर रेस के फाइनल में

सिमरन टी12 100 मीटर रेस के फाइनल में

Text Size:

पेरिस, पांच सितंबर (भाषा) भारतीय धाविका सिमरन ने अपनी अच्छी फॉर्म जारी रखते हुए बृहस्पतिवार को यहां पेरिस पैरालंपिक के महिला टी12 वर्ग की 100 मीटर रेस के सेमीफाइनल में 12.33 सेकेंड के समय से फाइनल में जगह बनाई।

नयी दिल्ली की 24 वर्षीय मौजूदा विश्व चैम्पियन सिमरन दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी की कैटरीन म्यूलर रोटगार्ड के बाद दूसरे स्थान पर रहीं।

सिमरन सेमीफाइनल में कुल मिलाकर तीसरे स्थान पर रही। अब वह आज रात को फाइनल में हिस्सा लेंगी जिसमें चार एथलीट होंगी।

सिमरन ने बुधवार को अपनी हीट में 12.17 सेकंड से सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।

सिमरन और म्यूलर रोटगार्ड के अलावा यूक्रेन की ओक्साना बोटुर्चुक तथा क्यूबा की मौजूदा पैरालंपिक चैम्पियन और विश्व रिकॉर्ड धारी ओमारा डूरंड फाइनल में पहुंची।

टी12 वर्ग में दृष्टिबाधित एथलीट हिस्सा लेते हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments