scorecardresearch
Friday, 16 January, 2026
होमखेलसिमरन की मदद से चंडीगढ़ ने पेनकैक सिलाट में महिला वर्ग का स्वर्ण जीता, पुरुष वर्ग में मणिपुर विजेता

सिमरन की मदद से चंडीगढ़ ने पेनकैक सिलाट में महिला वर्ग का स्वर्ण जीता, पुरुष वर्ग में मणिपुर विजेता

Text Size:

दीव, सात जनवरी (भाषा) चंडीगढ़ की सिमरन और सोनिया ने बुधवार को यहां ‘खेलो इंडिया बीच गेम्स’ (केआईबीजी) के तीसरे दिन पेनकैक सिलाट की महिला गांडा युगल स्पर्धा में मेजबान टीम की अनुष्का सिंह और अंशु कुमारी को हराकर स्वर्ण पदक जीता।

पुरुष फाइनल में मणिपुर के प्रेमचंद्र येन्घोम और वाहेंगबाम सुधीर मीतेई ने तमिलनाडु के बोस राजा गुरु और सेल्वकुमार को 555-536 से हराकर टूर्नामेंट में मणिपुर को पहला स्वर्ण पदक दिलाया।

सेमीफाइनल के दौरान घुटने में चोट लगने के बावजूद सिमरन ने साहसिक प्रदर्शन किया और सोनिया के साथ मिलकर फाइनल में अनुष्का और अंशु को 555-537 से पराजित किया।

‘बीच सॉकर’ में गत चैंपियन ओडिशा महिला ने ग्रुप ए में अरूणाचल प्रदेश को 8-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पुरुष वर्ग में केरल ने अंतिम चार में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के तीन दिन बाद मेजबान दादर एवं नागर हवेली और दमन एवं दीव एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक से तालिका में शीर्ष पर हैं। चंडीगढ़, मणिपुर और पश्चिम बंगाल ने भी एक एक स्वर्ण पदक जीता है।

भाष नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments