नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह (23 रन पर पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने बारिश से प्रभावित दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) मैच के पहले क्वालीफायर में ईस्ट दिल्ली राइडर्स को छह विकेट से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया।
बारिश के कारण 15-15 ओवर के मैच में राइडर्स की टीम 14.3 ओवर में 90 रन पर आउट हो गयी। किंग्स की टीम भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन कप्तान जोंटी सिद्धू (15 गेंदों में 26 रन) और आदित्य भंडारी (19 गेंदों में नाबाद 33 रन) की 53 रन की साझेदारी से टीम ने 27 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
सिमरजीतन ने मैच के दूसरे ओवर में भी हार्दिक शर्मा और अर्पित राणा को खाता खोले बिना चलता कर टीम को शानदार शुरुआत दिलायी। उनके साथ नयी गेंद साझा करने वाले मनी ग्रेवाल ने वैभव बैसला को पवेलियन की राह दिखाई जिससे राइडर्स का स्कोर तीन ओवर में छह रन पर तीन विकेट हो गया।
कप्तान अनुज रावत (26 गेंद में 23 रन) और सुजल सिंह (25 गेंद में 39 रन) ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की जोड़कर पारी को संवारने की कोशिश की इस साझेदारी के टूटते ही राइडर्स की पारी बिखर गयी।
ग्रेवाल ने तीन ओवर में दो मेडन के साथ सात रन देकर दो विकेट लिये।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.