नयी दिल्ली, 16 मार्च (भाषा) बांग्लादेश के सिद्दीकुर रहमान ने दिल्ली गोल्फ क्लब में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गुरुवार को 750,000 डॉलर इनामी डीजीसी ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन बिना बोगी के सात अंडर 65 का स्कोर बनाकर दो शॉट की बढ़त हासिल की।
बांग्लादेश के 38 वर्षीय खिलाड़ी रहमान के बाद तीन खिलाड़ियों का नंबर आता है जिनमें दो बार के एशियाई टूर विजेता राशिद खान, मौजूदा चैंपियन नितिथोर्न थिप्पोंग और फिलीपींस के जस्टिन क्विबन शामिल हैं। पहले दौर के बाद इन सभी का स्कोर 67 है।
रहमान की तरह राशिद ने भी पहले दौर में कोई बोगी नहीं की।
कुल छह खिलाड़ियों ने 68 का कार्ड खेला और वे संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। इन खिलाड़ियों में भारत के एस चिक्कारंगप्पा भी शामिल हैं।
भाषा
पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.