scorecardresearch
शुक्रवार, 4 जुलाई, 2025
होमखेलश्रेयांशी वालीशेट्टी क्वार्टर फाइनल में हारकर कनाडा ओपन से बाहर

श्रेयांशी वालीशेट्टी क्वार्टर फाइनल में हारकर कनाडा ओपन से बाहर

Text Size:

कालगैरी, चार जुलाई (भाषा) युवा भारतीय शटलर श्रेयांशी वालीशेट्टी का कनाडा ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन शुक्रवार को महिला एकल क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क की अमाली शुल्ज से हारने के बाद समाप्त हो गया।

विश्व की 75वें नंबर की खिलाड़ी वालीशेट्टी ने शुरुआती गेम में बढ़त गंवा दी और विश्व की 69वें नंबर की खिलाड़ी शुल्ज से 53 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 19-21, 19-21 से हार गईं।

वलीशेट्टी ने बृहस्पतिवार रात को विश्व की 45वें नंबर की खिलाड़ी मलेशिया की लेत्शाना करुपाथेवन को मात्र 35 मिनट में 21-15, 21-14 से हराकर 240,000 डॉलर की पुरस्कार राशि की इस प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

दिन में अभी भारत के किदाम्बी श्रीकांत और एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्यम पुरुष एकल में खेलने उतरेंगे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments