scorecardresearch
Saturday, 28 December, 2024
होमखेलश्रेयंका आईसीसी महिला ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए नामित

श्रेयंका आईसीसी महिला ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के लिए नामित

Text Size:

दुबई, 28 दिसंबर (भाषा) युवा स्पिनर श्रेयंका पाटिल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए आईसीसी महिला ‘इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार के लिए नामित किया गया है।

नामांकितों की सूची में श्रेयंका के साथ दक्षिण अफ्रीका की एनेरी डर्कसेन, स्कॉटलैंड की सास्किया हॉर्ले और आयरलैंड की फ्रेया सार्जेंट भी शामिल हैं।

कर्नाटक की 22 वर्षीय ऑफ स्पिनर ने दिसंबर 2023 में महिला कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेलने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रचा और तब से सभी प्रारूपों में प्रभावित किया है।

दिसंबर 2023 में पदार्पण करने के बाद से उन्होंने 13 टी20 मैच खेलकर 15 विकेट लिए हैं। दो वनडे मैच में उन्होंने चार विकेट लिए हैं।

इस साल श्रेयंका की भारतीय टीम में लगातार मौजूद रही हैं। वह ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखलाओं में भी खेली हैं। इसके अलावा उन्होंने महिला टी20 एशिया कप और टी20 विश्व कप जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों में भी हिस्सा लिया है।

भाषा नमिता पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments