रांची, 13 जनवरी (भाषा) जुगराज सिंह की हैट्रिक के दम पर श्राची बंगाल टाइगर्स ने पुरूष हॉकी इंडिया लीग में मंगलवार को एकॉर्ड तमिलनाडु ड्रैगंस को 5 . 3 से हराया ।
इस मैच से पहले तालिका में सातवें स्थान पर काबिज टाइगर्स के लिये यह अहम जीत थी लेकिन अब जीत के बाद टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है ।
जुगराज एचआईएल जीसी के केन रसेल के बाद इस सत्र में हैट्रिक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए । उनके अलावा सुखजीत (33वां) और अभिषेक (55वां मिनट ) ने भी गोल दागे । वहीं ड्रैगंस के लिये अद्रोहित इक्का (36वां), थॉमस सोर्सबी (48वां) और ब्लेक गोवर्स (51वां) ने गोल किये ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
