बेलग्रेड, 20 मार्च (भाषा) एशियाई रिकॉर्ड धारक गोला फेंक (शॉट पुट) खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर अपने तीनों प्रयासों में कोई भी वैध थ्रो करने में विफल रहे जिससे भारतीय खिलाड़ियों का अभियान यहां विश्व इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बिना किसी प्रभाव के समाप्त हो गया।
तोक्यो ओलंपियन तूर तीनों प्रयास में विफल रहे जिससे उनका अभियान ‘नो मार्क (एनएम)’ के साथ खत्म हुआ।
इस स्पर्धा में ब्राजील के डारलान रोमानी ने 22.53 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि अमेरिका के रयान क्रॉसर (22.44 मीटर) और न्यूजीलैंड के टॉमस वॉल्श (22.31 मीटर) ने शनिवार देर रात क्रमश: रजत और कांस्य पदक अपने नाम किये।
तूर ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। इस 27 साल के खिलाड़ी ने पिछले साल पटियाला में 21.49 मीटर की दूरी के साथ एशियाई रिकॉर्ड बनाया था।
इससे पहले, राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक लंबी कूद खिलाड़ी एम श्रीशंकर 7.92 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ सातवें स्थान पर रहे थे। फर्राटा धाविका दुती चंद 60 मीटर स्प्रिंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में विफल रही। वह 7.35 सेकंड के समय के साथ अपनी हीट में छठे और कुल मिलाकर 30वें स्थान पर रहीं।
भाषा आनन्द पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.