नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) लक्ष्य श्योराण और नीरू ढांडा ने मंगलवार को यहां डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में आयोजित दूसरी शॉटगन राष्ट्रीय ट्रायल्स की ट्रैप फ़ाइनल स्पर्धा में क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया।
लक्ष्य ने क्वालिफिकेशन में 120 अंक हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने फाइनल में 43 अंक हासिल कर जसविंदर सिंह को दो अंकों से पछाड़कर जीत दर्ज की। भवनीश मेंदीरत्ता ने 33 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
राष्ट्रीय खेलों की स्वर्ण पदक विजेता नीरू ने महिला वर्ग के फाइनल में आशिमा अहलावत को 40-39 के करीबी अंतर से मात देकर शीर्ष स्थान हासिल किया। ओलंपियन राजेश्वरी कुमारी ने 31 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इससे पहले क्वालीफिकेशन चरण में जंगशेर एस. वीरक ने 119 अंक हासिल करते हुए लक्ष्य के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। राष्ट्रीय चैंपियन शारदुल विहान, जसविंदर सिंह, मेंदीरत्ता और रैयान रिजवी ने क्रमशः 118, 117, 116 और 116 अंकों के साथ शीर्ष छह में जगह बनाई।
ओलंपियन काइनान चेनाई (114), पृथ्वीराज टोंडईमान (112) और विश्व कप फाइनल्स के रजत पदक विजेता विवान कपूर (113) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे।
नीरू ने महिलाओं में क्वालीफिकेशन में 115 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। उनके बाद प्रीति रजक ने 114, आशिमा अहलावत ने 113, राजेश्वरी कुमारी ने 110, प्रगति दुबे ने 109 अंक प्राप्त किए। अद्या कत्याल ने भी शीर्ष छह में जगह बनाई।
जूनियर खिलाड़ियों के लिए अलग चयन ट्रायल आयोजित नहीं किया गया था। ऐसे में 114 अंक हासिल करने वाले बख्तियारुद्दीन मलिक और 108 अंक हासिल करने वाली अद्या कत्याल को क्रमशः जूनियर पुरुष और महिला वर्ग में पहला स्थान दिया गया।
जूनियर पुरूष वर्ग में तरवेज सिंह संधू 111 अंक के साथ दूसरे और उधव सिंह राठौड़ 110 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।अनन्या यदुवंशी ने 101 और तनिष्का सेंथिलकुमार ने 98 अंक के साथ जूनियर महिला वर्ग में, क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
जूनियर वर्ग के जिन निशानेबाजों ने हाल ही में जर्मनी के सुहल में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में भाग लिया है, उनके स्कोर पर भी चयन समिति द्वारा विचार किया जायेगा क्योंकि ट्रायल दो के आयोजन की तारीखें उससे टकरा रही है ।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.