scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमखेलशौर्य सैनी ने विश्व बधिर चैम्पियनशिप के रिकॉर्ड के साथ 50 मीटर राइफल 3पी में स्वर्ण पदक जीता

शौर्य सैनी ने विश्व बधिर चैम्पियनशिप के रिकॉर्ड के साथ 50 मीटर राइफल 3पी में स्वर्ण पदक जीता

Text Size:

हनोवर, पांच सितंबर (भाषा) शौर्य सैनी ने शुक्रवार को यहां पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन स्पर्धा में 452.4 के स्कोर के साथ विश्व बधिर चैम्पियनशिप का रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।

सैनी ने क्वालीफिकेशन दौर में 580 से फाइनल में प्रवेश किया।

पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत जीतने के बाद यह सैनी का प्रतियोगिता में दूसरा पदक है।

अन्य भारतीयों में कुशाग्र सिंह ने फाइनल में चौथा स्थान हासिल किया।

चेतन हनमंत सपकाल ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता जिससे भारत के पदकों की संख्या 17 (पांच स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य) हो गई है।

चेतन ने 534 अंक से कांस्य पदक जीता जिससे वह यूक्रेन के सेरही ओहोरडनिक और ओलेक्सांद्र कोलोडी से पीछे रहे जिन्होंने क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments