मेलबर्न, 28 दिसंबर (भाषा) पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ने वाले नीतिश रेड्डी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने की वकालत करते हुए शनिवार को यहां कहा कि उनके शीर्ष छह में बल्लेबाजी करने से टीम को सिडनी में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में बेहतर संतुलन मिलेगा।
रेड्डी ने यहां आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 105 रन बनाए हैं।
शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की है, उसे देखते हुए यह आखिरी बार है जब वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘टीम में संतुलन बनाने के लिए आपको उन्हें ऊपरी क्रम में पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजना चाहिए। इससे आपको पांच गेंदबाजों के साथ उतरने का मौका मिलेगा ताकि वे 20 विकेट ले सकें। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से टीम प्रबंधन को यह विश्वास दिला दिया है।’’
शास्त्री ने कहा,‘‘आपको सिडनी में उन्हें शीर्ष छह बल्लेबाजों में शामिल करना चाहिए और इससे आप पांच गेंदबाजों के साथ खेल सकते हैं।’’
भाषा पंत नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.