scorecardresearch
Sunday, 1 February, 2026
होमखेलविश्व चैम्पियनशिप में शरत, साथियान ने जीत से किया आगाज

विश्व चैम्पियनशिप में शरत, साथियान ने जीत से किया आगाज

Text Size:

डरबन, 21 मई (भाषा) भारत के अनुभवी खिलाड़ी शरत कमल और जी साथियान ने रविवार को यहां विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष एकल के पहले दौर में शानदार जीत दर्ज की।

विश्व रैंकिंग में 56वें स्थान पर काबिज शरत ने रैंकिंग में 170वें स्थान के  ऑस्ट्रिया के खिलाड़ी डेविड सेर्डारोग्लू को पहले दौर के मुकाबले में 11-8, 9-11, 11-9, 11-6, 11-6 से शिकस्त दी।

साथियान ने इंग्लैंड के टॉम जार्विस को 4-3 (11-9, 11-8, 7-11, 11-2, 15-13, 13-11, 11-6) से हराया।

एकल प्रतियोगिता में मनिका बत्रा भी रविवार को अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

मानुष शाह और हरमीत देसाई शनिवार को अपने शुरुआती मैच हार गए थे।

श्रीजा अकुला ने इटली की निकोल अर्लिया के खिलाफ शुरुआती दौर में जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments