scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमखेलकमर की चोट के कारण शरत हटे, मनिका और साथियान सेमीफाइनल में

कमर की चोट के कारण शरत हटे, मनिका और साथियान सेमीफाइनल में

Text Size:

सूरत, 23 सितंबर (भाषा) अचंत शरत कमल कमर की चोट के कारण अंतिम आठ के मुकाबले से हट गए जबकि जी साथियान और मनिका बत्रा जैसे भारत के शीर्ष टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय खेलों में अपने-अपने मुकाबलों में जीत के साथ सेमी फाइनल में जगह पक्की की।

शरत हरियाणा के सौम्यजीत घोष के खिलाफ 2 . 1 से आगे थे और चौथे सेट में 6 . 1 से आगे चल रहे थे लेकिन उन्होंने चिकित्सा सहायता लेने के बाद मुकाबला छोड़ने का फैसला किया ।

दूसरी ओर साथियान ने मानव ठक्कर को 4 . 1 से हराया । अब उनका सामना हरमीत देसाई से होगा जिन्होंने दीपित पाटिल को 4 . 1 से मात दी । गुजरात के मानुष शाह भी एफ आर स्नेहित को हराकर अंतिम चार में पहुंच गए ।

मनिका ने कृत्विका सिन्हा रॉय को 4 . 2 से हराया जबकि श्रीजा ने अयहिका मुखर्ती को 4 . 0 से मात दी ।

इससे पहले शरत ने पुरुष एकल में पश्चिम बंगाल के जीत चंद्रा को 4-2 ( 7-11, 11-6, 8-11,11-7, 11-6, 11-6) से हराया, वहीं साथियान ने पश्चिम बंगाल के रोनित भांजा पर इसी अंतर ( 7-11, 11-8, 7-11, 11-6, 11-9, 11-6) से जीत दर्ज की।

महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में हालांकि मनिका बत्रा को कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। मनिका ने करीबी मुकाबले में कर्नाटक की कुशी वी को 4-3 (4-11, 11-8, 12-10, 4-11, 11-5, 8-11, 11-7) से मात दी थी ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments