scorecardresearch
Friday, 17 May, 2024
होमखेलन्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए बांग्लादेश के कप्तान होंगे शांटो

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए बांग्लादेश के कप्तान होंगे शांटो

Text Size:

ढाका, 18 नवंबर (भाषा) नजमुल हुसैन शांटो को 28 नवंबर से सिलहट में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली दो मैच की घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए शनिवार को बांग्लादेश की टीम कप्तान चुना गया।

लिटन दास एक महीने के लिए पितृत्व अवकाश पर हैं, उन्होंने जून में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश की कप्तानी की थी।

नियमित कप्तान शाकिब अल हसन भारत में विश्व कप के दौरान लगी चोट के कारण बाहर हैं।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की क्रिकेट परिचालन समिति के अध्यक्ष जलाल यूनुस ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘लिटन को एक महीने के लिए छुट्टी दी गयी है, वह दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वह अपने नवजात के साथ समय बिताना चाहते हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने उनसे कम से कम दूसरे टेस्ट में खेलने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने पूरी श्रृंखला में नहीं खेलने की बात कही। इसलिये हमने उन्हें छुट्टी दे दी। इसलिये इन दो टेस्ट में नजमुल हुसैन शांटो टीम की कप्तानी करेंगे। ’’

शांटो ने 23 टेस्ट खेले हैं और इस 25 साल के खिलाड़ी के नाम चार शतक हैं।

शांटो ने कभी टेस्ट में टीम की कप्तानी नहीं की है, उन्होंने तीन वनडे में टीम की अगुआई की थी जिसमें से दो बार 2023 वनडे विश्व कप में शाकिब की अनुपस्थिति के कारण भारत और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में टीम की कमान संभाली थी।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments