सैंटांडर (स्पेन), 28 अक्टूबर (भाषा) उभरते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी शंकर मुथुसैमी ने शुक्रवार को यहां चीन के हु झे एन को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के पुरूष अंडर-19 एकल सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना पदक पक्का कर लिया।
चौथी वरीयता प्राप्त शंकर ने एक घंटे 31 मिनट तक चले क्वार्टरफाइनल में 21-18, 8-21, 21-16 से जीत दर्ज की।
वह इस तरह विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले नौंवे भारतीय बन गये। पिछली बार लक्ष्य सेन ने 2018 में कांस्य पदक जीता था।
अब शंकर का सामना सेमीफाइनल में थाईलैंड के पानिचाफोन टीरारातसाकुल से होगा।
गुरूवार को शंकर ने थाईलैंड के नाचाकोर्ण पुसरी को हराया था जबकि पांचवीं वरीय उन्नति हुड्डा महिला एकल में हार गयी थीं।
भाषा नमिता
नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.