scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमखेलशमी को विकेट नहीं, विहारी के शतक ने त्रिपुरा को संकट से निकाला

शमी को विकेट नहीं, विहारी के शतक ने त्रिपुरा को संकट से निकाला

Text Size:

अगरतला, तीन नवंबर (भाषा) पहले दो मैचों में कामयाब रहने के बाद सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को कोई विकेट नहीं मिला जबकि हनुमा विहारी ने शतक लगाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच के तीसरे दिन सोमवार को बंगाल के खिलाफ त्रिपुरा को संकट से निकाला ।

तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर त्रिपुरा ने सात विकेट पर 273 रन बना लिये थे । विहारी 121 और कप्तान मणिशंकर मूरासिंह 42 रन बनाकर खेल रहे थे । दोनों ने आठवें विकेट की साझेदारी में 73 रन जोड़ लिये हैं ।

पूर्व चैम्पियन बंगाल ने पहली पारी में 336 रन बनाये थे । त्रिपुरा की शुरूआत काफी खराब रही और उसके चार विकेट 35 रन पर गिर गए थे । मध्यम तेज गेंदबाज मोहम्मद कैफ ने 19 ओवर में 53 रन देकर चार विकेट लिये ।

गुवाहाटी में एक अन्य मैच में रेलवे के 224 रन के जवाब में असम ने एक विकेट पर 99 रन बना लिये थे ।

अहमदाबाद में गुजरात के 163 रन के जवाब में हरियाणा की टीम 239 रन पर आउट हो गई । गुजरात ने दूसरी पारी के आठ विकेट 113 रन पर गंवा दिये हैं ।

दिल्ली में उत्तराखंड की टीम सेना के खिलाफ दूसरी पारी में 88 रन पर आउट हो गई । सेना के अर्जुन शर्मा ने छह और विकास यादव ने चार विकेट लिये । सेना ने पहली पारी में 223 और उत्तराखंड ने 257 रन बनाये थे ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments