scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलअफ्रीका में क्रिकेट के विकास के लिये शाह फिर से शुरू करना चाहते हैं ‘एफ्रो-एशियन’ परियोजना

अफ्रीका में क्रिकेट के विकास के लिये शाह फिर से शुरू करना चाहते हैं ‘एफ्रो-एशियन’ परियोजना

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख जय शाह अफ्रीकी महाद्वीप में क्रिकेट के विकास के लिये ‘एफ्रो-एशियन’ परियोजना को फिर से शुरू करना चाहते हैं।

इस परियोजना को 2005 में दिवंगत जगमोहन डालमिया ने शुरू किया था लेकिन यह समय से पहले ही 2009 में समाप्त हो गयी।

खेल के विकास के अपने दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिये शाह ने खेल को वैश्विक बनाने की योजना शुरू की है। एशिया खेल का सबसे बड़ा बाजार है और शाह इसकी लोकप्रियता, ढांचे और तकनीकी विशेषज्ञता का इस्तेमाल अफ्रीकी देशों में भी करके उन्हें जमीनीं स्तर पर मजबूत करने में मदद करना चाहते हैं।

शाह की प्रस्तावित योजना से सुनिश्चित होगा कि एसीसी और अफ्रीकी क्रिकेट संघ (एसीसी) दोनों को इस भागीदारी से फायदा हो।

भाषा नमिता मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments