scorecardresearch
बुधवार, 30 अप्रैल, 2025
होमखेललॉस एंजिलिस ओलंपिक के मद्देनजर सात कंपाउंड तीरंदाज टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल

लॉस एंजिलिस ओलंपिक के मद्देनजर सात कंपाउंड तीरंदाज टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में तीरंदाजी को शामिल किये जाने के बाद एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभिषेक वर्मा और उदीयमान परनीत कौर समेत सात कंपाउंड तीरंदाजों को खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के कोर समूह में शामिल किया गया है ।

यह फैसला मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की 155वीं बैठक में लिया गया जिसमें पुलेला गोपीचंद, वीरेन रासकिन्हा, प्रशांति सिंह, कमलेश मेहता, एम एम सोमैया और रिलायंस फाउंडेशन के सिद्धार्थ शंकर ने भाग लिया ।

भारतीय खेल प्राधिकरण की विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ एमओसी ने लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 में तीरंदाजी को शामिल करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के हाल ही में लिये गए फैसले को ध्यान में रखकर यह तय किया ।’’

टॉप्स में शामिल होने वाले अन्य तीरंदाजों में ओजस प्रवीण देवताले, ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद स्वामी, प्रियांश और प्रथमेश जावकर हैं ।

एमओसी ने टॉप्स, टीम्स और टीएजीजी ( टारगेट एशियन गेम्स ग्रुप ) से जुड़े 56 प्रस्तावों को भी मंजूरी दी ।

ओलंपिक में 1972 के बाद पहली बार तीरंदाजी को शामिल किया गया है ।

हाल ही में फ्लोरिडा में हुए तीरंदाजी विश्व कप में भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम ने तीन स्वर्ण पदक जीते थे । महिला टीम वर्ग में उन्होंने अदिति स्वामी और परनीत के साथ स्वर्ण जीता । इसके अलावा अभिषेक के साथ मिश्रित युगल में और व्यक्तिगत स्पर्धा का भी स्वर्ण अपने नाम किया ।

एमओसी ने लंबी कूद की खिलाड़ी शैली सिंह को नौ मई को यूएई ग्रां प्री और 11 मई को यूएई एथलेटिक्स वुमैंस गाला में भाग लेने के लिये वित्तीय सहायता को भी मंजूरी दी ।

इसके अलावा ताशकंद में आठ से 23 मई तक उजबेकिस्तान की टीम के साथ 17 दिन के अभ्यास का मुक्केबाज निकहत जरीन का अनुरोध भी मान लिया गया ।

टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और श्रीजा अकुला को भी दोहा में 17 से 25 मई तक आईटीटीएफ विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिये अग्रिम अनुदान को मंजूरी दे दी गई ।

स्पेन के मालोरका में रफा नडाल अकादमी में अभ्यास और 22 अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेने के 15 वर्ष की टेनिस खिलाड़ी माया राजेश्वरन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई ।

भाषा मोना नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments