नयी दिल्ली, 25 मई ( भाषा ) राष्ट्रीय स्क्वाश चैम्पियन वेलावान सेंथिल कुमार ने दोहा में पीएसए विश्व टूर ब्रांज टूर्नामेंट क्यूएसएफ 3 में शीर्ष वरीयता प्राप्त दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी मिस्र के तारिक मोमिन के खिलाफ काफी संघर्ष किया लेकिन जीत नहीं सके ।
दुनिया के 55वें नंबर के खिलाड़ी सेंथिल कुमार को मोमिन ने 11 . 9, 8 . 11, 11 . 4, 11 . 8 से हराया ।
एशियाई खेलों के पदक विजेता भारत के अभय सिंह को मलेशिया के इयेन योउ एंग ने 11 . 6, 11 . 9, 11 . 4 से हराया ।
भाषा मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.