कानपुर, एक मार्च (भाषा) मौजूदा चैंपियन अरविंद चिदंबरम सहित पांच खिलाड़ियों ने मंगलवार को यहां 58वी सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप के आठवें दौर के बाद समान 6.5 अंकों के साथ संयुक्त बढ़त हासिल की।
आठवें दौर में तमिलनाडु के ग्रैंडमास्टर पी इनियान ने शीर्ष वरीयता प्राप्त बी अधिबान को हराया, जबकि अंतरराष्ट्रीय मास्टर पी प्रणव ने अनुभवी ग्रैंडमास्टर दीप सेनगुप्ता को पराजित किया।
इन जीत से इनियान और प्रणव ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और डी गुकेश के साथ शीर्ष पर पहुंच गये। एक अन्य मुकाबले में चिदंबरम ने रेलवे के सायंतन दास को हराया।
कल तक संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे एरिगैसी और गुकेश ने क्रमश: एन आर विशाख और एम आर ललित बाबू से अपनी बाजियां ड्रा खेली जिससे इनियान, प्रणव और चिदंबरम को शीर्ष पर पहुंचने में मदद मिली।
अन्य बाजियों में ग्रैंडमास्टर मित्राभ गुहा और आर्यन गुहा ने आपस में अंक बांटे जबकि अभिजीत गुप्ता ने रेलवे के एस नितिन को हराया।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.