scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलसीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप : हरियाणा फाइनल में भिड़ेगा ओडिशा से

सीनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप : हरियाणा फाइनल में भिड़ेगा ओडिशा से

Text Size:

चेन्नई, 15 नवंबर (भाषा) हरियाणा और ओडिशा शुक्रवार को सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराने के बाद 14वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेंगे।

ओडिशा ने चैंपियनशिप के 12वें दिन पहले सेमीफाइनल में मणिपुर को 4-2 से हराया जबकि हरियाणा ने दूसरे अंतिम-चार मैच में उत्तर प्रदेश को 3-2 से मात दी।

दो हारने वाली टीमें उत्तर प्रदेश और मणिपुर शनिवार को तीसरे स्थान के लिए मुकाबला करेंगी।

हरियाणा और ओडिशा के बीच फाइनल भी शनिवार को होगा।

हरियाणा के लिए रमन (17वें मिनट) और अभिमन्यु (20वें मिनट) ने दूसरे क्वार्टर में गोल दागे जबकि तीसरे क्वार्टर में राजिंदर सिंह (38वें मिनट) ने स्कोर 3-0 कर दिया।

उत्तर प्रदेश के लिए चौथे क्वार्टर में अरुण साहनी (49वें मिनट) और मनीष यादव (53वें मिनट) ने गोल किए। हालांकि बराबरी गोल नहीं हो सका।

पहले सेमीफाइनल में ओडिशा के लिए नीलम संजीप जेस (13वें मिनट), शिलानंद लाकड़ा (20वें मिनट), प्रसाद कुजूर (52वें मिनट) और सुदीप चिरमको (52वें मिनट) ने गोल दागे।

मणिपुर के लिए नीलकांत शर्मा (7वें मिनट) और गणेंद्रजीत निंगोमबाम (25वें मिनट) ने गोल किये।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments