नडियाद (गुजरात), चार जून (भाषा) तमिलनाडु के त्रिकूद एथलीट सेल्वा प्रभु ने शनिवार को जूनियर फेडरेशन कप के अंतिम दिन स्वर्ण पदक अपने नाम किया और उनके साथ 16 अन्य ने भी विश्व एथलेटिक्स अंडर-20 चैम्पियनशिप का क्वालीफाइंग मानक हासिल किया।
सेल्वा प्रभु ने छह प्रयासों में केवल एक वैध कूद लगायी जो 15.84 मीटर थी। यह 17 साल के इस एथलीट को पहला स्थान दिलाने और विश्व अंडर-20 चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई करने के लिये काफी थी।
हालांकि सेल्वा प्रभु के करियर की सर्वश्रेष्ठ कूद खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों में रजत पदक जीतने के दौरान 16.03 मीटर की दूरी की है जिसे उन्होंने तमिलनाडु राज्य चैम्पियनशिप में 16.11 मीटर कर लिया था।
प्रदीप सेंथिलकुमार पुरूषों की स्पर्धा में मीट रिकॉर्ड बनाने वाले एकमात्र एथलीट रहे। उन्होंने 800 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक के लिये एक 1:49.59 सेकेंड का समय लिया।
तान्या चौधरी (उत्तर प्रदेश) ने महिला गोला फेंक में 57.09 मीटर की दूरी तय की। सिम्मी (हरियाणा) ने महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में 1:00.72 सेकेंड के समय से मीट रिकॉर्ड बनाया और अंडर-20 विश्व चैम्पियनशिप क्वालीफिकेशन हासिल किया।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.