भुवनेश्वर, 15 जून ( भाषा ) पिछले कुछ साल में विभिन्न मैराथन और हाफ मैराथन जीतकर पुरस्कार राशि एकत्र करने वाली लंबी दूरी की धाविका संजीवनी जाधव ने उस धनराशि का प्रयोग अमेरिका में दो प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने पर किया जिसके जरिये वह अगले महीने होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर सकी ।
जाधव ने तीन जून को अमेरिका के पोर्टलैंड ट्रैक फेस्टिवल में 32 मिनट 46.88 सेकंड का समय निकाला । बैंकाक में 12 से 16 जून तक होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिये भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने 33 मिनट का क्वालीफाइंग मानक रखा है ।
जाधव ने राष्ट्रीय अंतर प्रांत एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 10000 मीटर में दूसरे स्थान पर रहने के बाद कहा ,‘‘ एएफआई मुझे विदेश भेजने वाला था लेकिन किन्हीं कारणों से नहीं भेजा । मैने अपने पैसे से अमेरिका में प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया । कोच स्कॉट सिमंस ने कहा कि मैं अपने खर्च पर आ सकती हूं तो मैं चली गई।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अमेरिका में मौसम अच्छा था जिससे क्वालीफाई करने में मदद मिली। मैने दो दिन में दो स्पर्धाओं में भाग लिया । पोर्टलैंड में मैने अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।’’
भाषा मोना आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
