होसुर (तमिलनाडु) 15 जून (भाषा) सहर अटवाल ने आखिरी होल में बर्डी के दम पर महिला पेशेवर गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) 2023 के आठवें चरण के दूसरे दौर के बाद शीर्ष पर एक शॉट की बढ़त बना ली।
पहले दौर में 69 का स्कोर करने वाली सहर ने दूसरे दिन चार अंडर 68 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर 137 है। वह दूसरे स्थान पर काबिज गौरिका बिश्नोई से एक शॉट आगे है।
शुरुआती दौर में 68 का कार्ड खेलने वाली गौरी ने दूसरे दौर में 70 का कार्ड खेला।
नयी खिलाड़ी कृति चौहान ने दूसरे दौर में पांच अंडर 67 के कार्ड के साथ प्रभावित किया। वह कुल पांच अंडर 139 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर है।
हिताक्षी बख्शी (71, 70) और कीर्तन राजीव (71-70) संयुक्त चौथे स्थान पर है।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
