scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमखेलभारत और बांग्लादेश के बीच मैच के लिए ग्वालियर में सुरक्षा बढ़ाई गई

भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के लिए ग्वालियर में सुरक्षा बढ़ाई गई

Text Size:

ग्वालियर, पांच अक्टूबर (भाषा) भारत और बांग्लादेश के बीच रविवार को यहां होने वाले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले पुलिस ने शहर और आयोजन स्थल माधवराव सिंधिया स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और मैच को किसी भी तरह की घटना से मुक्त रखने के लिए 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

पुलिस ने बताया कि रविवार को दोपहर दो बजे से पुलिसकर्मी सड़कों पर होंगे और दिन-रात का मैच खत्म होने के बाद दर्शक जब तक घर नहीं पहुंच जाते, तब तक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि दो दिन पहले निषेधाज्ञा लागू होने के बाद पुलिस भड़काऊ सामग्री के लिए सोशल मीडिया पर भी नजर रख रही है। इस बीच दक्षिणपंथी संगठन बजरंग दल और हिंदू महासभा इस मैच का विरोध कर रहे हैं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments